गौरीगंज, मई 27 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के परसौली निवासी आरती देवी पत्नी कालिका उर्फ कप्तान ने एसएचओ अमेठी को तहरीर देकर बताया कि 31 जनवरी 2024 को उसकी शादी कोर्ट मैरिज से हुई थी। लेकिन उसे ससुराल में अपने घर में नहीं रहने दिया जा रहा है। उसके पति, ससुर, ननद आदि मिलकर उसके साथ मारपीट करते रहते हैं। उसे घर में घुसने नहीं दिया जा रहा और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कालिका उर्फ कप्तान, अमरजीत यादव, रेखा, शिवानी, नीलम व बृजेश कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...