हापुड़, फरवरी 8 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक कालोनी निवासी युवती ने एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें बताया कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से कालोनी निवासी युवक से 24 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया है। उसकी माता शादी से खुश नहीं हैं। आरोप लगाया कि उसकी मां पीड़िता, उसके पति और ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। पीड़ित ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...