प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 5 -- गौरा। फतनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने फतनपुर थाने में तहरीर दी। आरोप है कि बगल के एक गांव के युवक ने उससे मेलजोल बढ़ाकर मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिया। अब वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर शारीरिक व आर्थिक शोषण कर रहा है। जब वीडियो की बात उसके पति को पता चली तो उसने साथ रखने से मना कर दिया। जब यह बात उसने आरोपी युवक को बताई तो उसने भी साथ रखने से मना कर दिया। महिला बुधवार को फतनपुर थाना पहुंची और मामले में युवक को नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फतनपुर थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...