लखीमपुरखीरी, फरवरी 23 -- क्षेत्र के गांव पालचक में दलित महिला ने दूसरे समुदाय के व्यक्ति के साथ शादी रचाकर वैवाहिक जीवन शुरू किया। पीड़िता ने घर में घुसकर मारपीट कर नकदी और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। चांदनी देवी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कुछ दिन पहले उसने अपनी मर्जी से गांव के सुखपाल कुशवाहा के साथ शादी कर ली थी। परिवार के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। परिजनों पर जबरन घर में घुसकर मारपीट करने, मोबाइल व नकदी छीनने का आरोप लगाया। पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...