लखीमपुरखीरी, जून 18 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर माफ़ी में रहने वाले उमेश कुमार उर्फ गुड्डू की पत्नी काजल देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी लगभग 2 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी में सामर्थ के अनुसार उपहार स्वरूप दान दहेज दिया गया था। इससे उसके ससुरालीजनी खुश नहीं हुए। काजल का कहना है कि 10 जून की रात 10:30 बजे वह खाना खाकर अपने बच्चे के साथ लेटी थी तभी उसका पति उमेश कुमार उर्फ गुड्डू शराब के नशे में धुत होकर आया और डंडे से उसको काफी मारा पीटा और रात में ही घर से भगा दिया। घर के बाहर रात गुजारी और सुबह अपने माता पिता को घटना की सूचना दी। पुलिस को तहरीर देकर मामले में ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...