शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- मीरानपुर कटरा। विवाहिता ने पति, सास, ससुर और ननद पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। देवनगर निवासी दीपिका देवी पुत्री हरि सिंह का विवाह वर्ष 2023 में थाना जैतीपुर के गांव शहाबाद निवासी आशीष से हुआ था। विवाहिता के मुताबिक पिता ने विवाह में हैसियत के मुताबिक नगदी और सामान आदि दहेज दिया, परंतु ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। आरोप है कि विवाहिता से ससुराल वालों ने मारपीट कर जेवरात छीन लिए। पति, सास, ससुर और ननद नगदी और कार मायके से लाने के लिए मारपीट करते। विवाहिता का आरोप है शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के बाद भी मांग पूरी न होने पर पति और ससुराल वालों ने छ: माह पूर्व उसे घर से निकाल दिया। कार और नगदी न मिलने पर दूसरी शादी करने क...