फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- फतेहपुर। राधानगर थाना के लालपुर में शनिवार रात एक विवाहिता ने फांसी लगा जान दे दी। मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिये हत्या करने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी बिहारी ने अपनी पुत्री शिवराधा की शादी 26 अप्रैल 2024 में लालपुर गांव निवासी महेश के पुत्र बबलू के साथ की थी। शनिवार रात शिवराधा ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई प्रदीप ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में दो लाख रुपए की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। दो दिन पूर्व वह अपनी बहन को ससुराल छोड़कर आया था और दूसरे ही दिन ससुरालीजनों ने उसकी बहन की हत्या करके शव को फांसी पर लटका दिया। पुलिस ने पति व ससुर को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी विनोद मौर्या ने बताया कि शव को पोस्टमा...