गोरखपुर, नवम्बर 11 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार थाना क्षेत्र के तरकुलही गांव के टोला गोपालगंज में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे एक 25 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी प्रीति देवी (25) पत्नी दुर्गेश विश्वकर्मा ने अपने मकान के अंदर छत की कुंडी में रस्सी से फंदा लगा ली। जब परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने प्रीति को फंदे से उतारकर पीएचसी खोराबार पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं-एक चार साल का और दूसरा तीन साल का। उसका पति दुर्गेश विश्वकर्मा छह माह पहले दुबई कमाने गया था, जबकि घटना के समय घर पर मृतका के बुजुर्ग...