चंदौली, जुलाई 29 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बेवदा गांव में एक विवाहिता ने रविवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति ने गांव के दो लोगों पर पत्नी की अश्लील फोटो वाट्सऐप पर भेजने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। क्षेत्र के बेवदा गांव निवासी विजय शर्मा की पत्नी सोनी देवी ने बीती रात लगभग 1 बजे घर में ही छत के कुंडी से गर्दन में साड़ी का फंदा डालकर खुदकुशी की। परिजनों ने जब शव को फंदे पर लटका देखा तो दंग रह गए। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के पति विजय कुमार ने धानापुर थाना प्रभारी को तहरीर देकर गांव के दो लोग...