प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- सैफाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी थाना क्षेत्र के सिरनाथपुर गांव में सोमवार देरशाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। पट्टी थाना क्षेत्र के सिरनाथपुर में 25 वर्षीय शालू पत्नी अजय पाठक ने घर के कमरे में फांसी लगा ली। काफी देर तक कमरे से बाहर न आने पर जब ससुर जमुना प्रसाद पाठक ने खिड़की से झांका तो बहू को फंदे पर लटका देखा। शोर मचाने पर ग्रामीण और ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूछताछ में पता चला कि मृतका का पति ट्रक चालक है और बीते सप्ताह सूरत, गुजरात गया था। सास भी बड़े बेटे के पास कोलकाता में रहती हैं। घटना के समय घर पर केवल ससुर और बहू ही मौजूद थे...