फिरोजाबाद, मई 21 -- थाना एका क्षेत्र में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायका पक्ष ने पति पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव सोबनपुर निवासी 29 वर्षीय पूनम की शादी दस वर्ष पूर्व थाना एका क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी धर्मेंद्र के साथ हुई थी। उसने फांसी लगाकर घर में ही आत्महत्या कर ली। उसे फंदे पर लटका देख परिजन घबरा गए। पति फरार हो गया। चीखपुकार की तो पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए। वह लोग भी हैरत में पड़ गए। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के मायके वाले भी वहां पहुंच गए। उन्होंने पति पर हत्या का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...