मैनपुरी, दिसम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के ग्राम ममसीरपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्राम ममसीरपुर निवासी 25 वर्षीय शिवानी पत्नी मनीष यादव ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने महिला का शव फंदे पर लटके देखा तो चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी पुलिस व मायके पक्ष को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतका की शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि विवाहिता ने फांसी स्वयं लगाई या उसे फंदे पर लटकाया उसका खुलासा नहीं हो पाया है। पोस्टमार्...