साहिबगंज, मई 28 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चावलिया गांव में एक महिला के फांसी लगाकर जान दे देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चावलिया गांव के सीटू लईया की पत्नी राधा लईया ( 20) ने सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देरबाद जब घर के सदस्य अंदर गया तो राधा लईया को फांसी से लटका देख हल्ला करना शुरू कर दिया। हल्ला सुन आसपास के लोगों को उसकी जानकारी मिली। उसके बाद बरहड़वा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। इधर,थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, एएसआई सिदाम रविदास, रामप्रवेश दास मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतका ने अपने घर में लगे बांस पर कपड़ा के सहारे फांसी लगा ली है। उन्होंने बताया कि मृतक राधा लईया का विवाह एक साल पहले ...