फतेहपुर, दिसम्बर 7 -- फतेहपुर। शहर के राधानगर थाना के विष्णुपुरी कालोनी में शनिवार रात एक विवाहिता ने पति से फोन को लेकर हुए झगड़े के बाद फांसी लगा कर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने और मांग पूरी न होने पर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच पड़ताल में जुट गई है। विष्णुपुरी कालोनी निवासी जितेद्र उर्फ जीतू की 28 वर्षीय गीता सविता ने शनिवार रात संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतका के पिता विशंभर निवासी औंग ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में चार लाख रुपये व बाइक की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे। इससे पहले ढाई साल वह मायके में रही। बाद में समझौता होने पर गीता को घ...