बदायूं, जून 18 -- उसहैत, संवाददाता। क्षेत्र के गांव मुगर्रा खुर्द सरेली-मुगर्रा में मंगलवार को एक विवाहिता ने दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव के रहने वाले उदयपाल की 22 साल की पत्नी रूपवती की शादी डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी। मंगलवार को किसी समय रूपवती ने घर में ही दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी और मायके वालों को सूचना दी। रूपवती के पिता इंद्रवीर ने बेटी की मौत पर शंका जाहिर करते हुए पोस्टमार्टम की मांग की। इस पर पुलिस ने तहसीलदार दातागंज की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू ...