हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। पीड़िता का आरोप है कि हल्का इंचार्ज रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय समझौते का दबाव बना रही है। थानाक्षेत्र की एक विवाहिता का आरोप है कि वह घर में अकेले बच्ची के साथ सो रही थी। शुक्रवार को तड़के चार बजे पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी देकर चला गया। पीड़िता ने युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। उसका आरोप है कि हल्का इंचार्ज रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय समझौता का दबाव बना रही है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। महिला के पति को जानकारी हो गई है। उसने तलाक की धमकी दी है। इससे भयभीत होकर महिला ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है...