मुरादाबाद, जून 16 -- थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी किरन देवी पत्नी सतेन्द्र ने छजलैट थाने में तहरीर देकर बताया की उसकी शादी को दस वर्ष का समय हो चुका है उसके दो बच्चे भी है। बताया कि शादी के बाद से ही उसके पिता व बहनोई बहन ने उससे पति के साथ मतभेद करा देने की पर काम कर उससे बहका कर सोने चांदी की दस लाख की कीमत की चीज को ले लिया। साथ ही उससे कहा की इस को हमारे पास रहने दे कही तेरे घर से कोई चोरी कर ना ले जाए अब जब उसने अपना सामान वापस मांगा बहन पिता ने चीज लेने से ही इंकार कर दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर चीज वापस दिलाने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई सोमवार को पीडिता ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को तहरीर देकर चीज वापस दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...