समस्तीपुर, अक्टूबर 14 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर पंचायत के बखरी गांव के श्याम शंकर राय की पुत्री भावना भारती ने थाना में आवेदन देकर पति सहित सास और ससुर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। दिए आवेदन में भावना भारती ने बताया की मेरे पिता श्याम शंकर राय ने तीन वर्ष पूर्व अपनी औकात के अनुरूप नगद एवं अन्य सामान उपहार स्वरूप देकर मेरी शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदीबा गांव के अरुण राय के पुत्र हर्षवर्धन कुमार के साथ करायी थी। ससुराल में दो महीना रहने के बाद पता चला कि मेरे पति हर्षवर्धन कोई काम नहीं करते हैं। जब हमने यह बात उनसे पूछा तो वह नाराज होकर मारपीट करने लगे। कुछ दिनों के बाद मेरे पति हर्षवर्धन सहित सास ससुर ने मारपीट कर प्रताड़ित करते हुए हमें अपने पिता से रुपए लाने की मांग करने लगे। जब मैं...