फिरोजाबाद, जून 25 -- शिकोहाबाद। थाना नगला खंगर के गांव नगला दानी में ससुरालियों ने विवाहिता से रुपये मांगे। विवाहिता के इंकार करने पर ससुरालियों ने महिला को बेरहमी से पीट दिया। जिससे विवाहिता घायल हो गई। विवाहिता ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शालिनी पत्नी सुभाष चन्द निवासी गाँव नगला दानी थाना नगला खंगर ने कुछ वर्ष पहले लव मैरिज की थी। मामले में जनपद इटावा में मुकदमा चल रहा है। आरोप है कि ससुरालियों ने मुकदमे में खर्च हुए रुपये मांगे तो विवाहिता ने रुपये देने के इंकार करते हुए कहा कि उसके पास रुपए कहां से आए। इसी बात से नाराज होकर ससुरालियों ने उसके साथ गाली गलौज करने लगे। और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। 22 जून की शाम महिला का पति सुभाष चन्द पुत्र श्रीकृष्ण, सास सरला देवी, पप्पी पत्नी गौरव, देवर टिंकू ने घर पर ...