उन्नाव, जुलाई 2 -- गंजमुरादाबाद। दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता ने पति व ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नेवल गांव के रहने वाले अर्जुन की बेटी पारुल ने पुलिस में तहरीर दी। आरोप लगाया कि उसके पिता ने करीब साढ़े आठ लाख रुपये खर्च कर उसका विवाह थाना क्षेत्र के ही दरियापुर गांव निवासी विकास पुत्र प्रभु दयाल के साथ किया था। मगर दहेज लोभी ससुरालियों ने लगातार दहेज में दो तोला सोना व कार की मांग करते हुए प्रताड़ित किया। इस प्रकरण के प्रति कई बार रिश्तेदारों व ग्राम प्रधान के बीच समझौता का प्रयास किया गया। मगर वह लोग नहीं मानें। एक जनप्रतिनिधि का करीबी होने का दावा कर गाली गलौज व मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर बांगरमऊ पुलिस ने पति, सास सुशीला व ससुर प्रभूदयाल, देवर आकाश, ननद गीता और निर्मला, रिश्त...