शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- टिहरी ढुकरी गांव की कविता देवी ने पति संदीप, सास त्रिवेणी, ननद संध्या, मामा बबलू और नंदोई रोचक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। कविता ने बताया कि 12 मई 2023 को हुई शादी के बाद से उनसे एक लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी। आरोप है कि 21 नवंबर को ससुराल पक्ष ने मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...