मिर्जापुर, जनवरी 29 -- ड्रमंडगंज। क्षेत्र के देवहट गांव स्थित मायके में रह रही विवाहिता साहिबा बानों ने तहरीर देकर पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप हैकि तरना थाना शिवपुर जिला वाराणसी स्थित ससुराल में पति अमन कुरैशी, ससुर मुमताज कुरैशी, सास निशा बेगम, ननद मुस्कान व देवर समीर कुरैशी दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। घर से निकाल देने के कारण एक वर्ष से मायके में पिता के घर पर रह रही हूं। प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति सहित सास, ससुर, ननद तथा देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...