उन्नाव, जुलाई 5 -- चकलवंशी। विवाहिता ने पुलिस में तहरीर देकर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर प्रताड़ित करने व डेढ़ महीने पहले घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ननद सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। माखी थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर मजरा चितौली गांव के रहने वाले राम नरेश की बेटी तुलसी ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी शादी 17 फरवरी 2023 को आदित्य शर्मा पुत्र स्व. सुनील निवासी ईडब्लूएस 194 गुंजन विहार बर्रा बाईपास कानपुर के साथ हुई थी। शादी में पिता ने 7 लाख रुपये खर्च किए थे। साथ ही बाइक नगदी व दहेज का सामान दिया था। मगर इससे ससुराल वाले खुश नहीं थे। पति आदित्य, सास विमला, ननद प्रियंका से अतिरिक्त पचास हजार रुपये व सोने की चैन की मांग कर रहे थे। 14 जून 20...