मेरठ, जुलाई 13 -- पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के युवक ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि उसकी पत्नी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उससे बिना तलाक लिए अपने प्रेमी से दूसरा विवाह कर लिया। पीड़ित पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अफसरों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर डोरली निवासी श्रीकांत ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसकी शादी करीब 3 साल पहले परतापुर थाना क्षेत्र के निवासी युवती के साथ हुई थी। श्रीकांत का आरोप है कि उसकी पत्नी के शादी से पहले ही एक युवक से अवैध संबंध थे। शादी के बाद युवक का उसके घर पर आना-जाना शुरू हो गया । बताया कि दिन पहले पत्नी ने अपन...