अमरोहा, अप्रैल 21 -- विवाहिता ने पति का साथ छोड़कर प्रेमी का हाथ थाम लिया। पुलिस के सामने उसने ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया। पारिवारिक सहमति बनने पर पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करा विवाहिता को प्रेमी के साथ भेज दिया। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां पर रहने वाले एक युवक की 21 वर्षीय पत्नी शुक्रवार शाम बिना कुछ बताए घर से चली गई थी। परेशान ससुराल वालों ने रातभर उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। लिहाजा, शनिवार सुबह में कोतवाली पहुंचे युवक ने पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करा दी। खबर मिलते ही रविवार को महिला अपने प्रेमी के साथ कोतवाली पहुंच गई। पुलिस ने पति और परिजनों को बुला लिया। विवाहिता ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। उसने बताया कि प्रेमी के भाई की ससुराल उसके मोहल्ले में है, उसका वह...