मुरादाबाद, जून 5 -- थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहित महिला ने ससुराल एवं पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने गुरुवार को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी शादी डेढ़ माह पहले थाना क्षेत्र निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के अगले दिन से ही उसके पति और ससुराल वाले उसको दहेज के लिए ताने मारना शुरू कर दिया। वहीं दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकालने का प्रयास किया। पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...