मिर्जापुर, अक्टूबर 31 -- जमालपुर,मिर्जापुर । सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती चांद बीबी ने जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से निकाह किया है, लेकिन युवक के परिवार वाले अनाने से इनकार कर रहे हैं l युवती इंसाफ की गुहार लगा रही है। सोशल मिडिया पर जारी वीडियो में युवती का आरोप है कि उसने जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के हजरत नामक युवक से शादी की थी, लेकिन अब पति और ससुराल वाले उसे अपनाने से इनकार कर रहे हैं। युवती सोशल मीडिया पर एक वीडीयो जारी कर कहा है कि अगर उसके साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उसके पति हजरत, ससुर टिम्मल, और सास सावित्री पर होगी। युवती का आरोप है कि हजरत ने उससे विवाह किया और लगभग एक माह तक पत्नी के रूप में रखा, लेकिन चार दिन पूर्व उसे हजरत और उसके घर वालों ने मिलकर घर से न...