देवरिया, नवम्बर 9 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने दहेज के लिए उत्पीड़न, मारपीट करने व गहने छीनकर भाग जाने का आरोप पति एवं सास पर लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। मधवापुर गांव निवासी गुंजा देवी पत्नी अजित प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि मेरी शादी हुए करीब एक वर्ष होने को हैं। शादी के बाद ससुराल में आने के बाद आए दिन मेरी पति व सास द्वारा दहेज के लिए उत्पीड़न कर मारते पीटते रहते है। दो दिन पूर्व ससुराल में पति व सास ने मेरी पिटाई कर गहने छीन लिए और घर से भगा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...