फरीदाबाद, अगस्त 21 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। दहेज उत्पीड़न के मामले में एक महिला ने अपने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नीतू भाटी उर्फ प्रियंका भाटी ने बताया कि उसकी शादी गांव अकबरपुर, तहसील छाता जिला मथुरा यूपी में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति व ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं।कई बार पंचायत हुई, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। विवाहिता का आरोप है कि उसके साथ दहेज के लिए मारपीट भी की जाती है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...