रुद्रपुर, फरवरी 14 -- रुद्रपुर। एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और इंटरनेट मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने का आरोप लगाया है। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मलिक कालोनी निवासी समनीत कौर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी 27 नवंबर 2022 को न्यू हामिदा कालोनी यमुना नगर जगादरी हरियाणा निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र दलजीत सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही पति हरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस व ससुर दलजीत सिंह, सास जतिंदर कौर, ननद गुनीत कौर कम दहेज लाने का ताना देकर उसके साथ मारपीट करने लगे। उसने अपने पिता को यह बात बताई तो वह 28 जून 2024 को उसके ससुराल आए और उसे अपने साथ ले गए। बाद में महिला हेल्प लाइन में शिकायत की गई। दो बार पति और उसकी काउंसिलिंग हुई लेकिन तीसरी बार काउंसि...