बदायूं, नवम्बर 29 -- इस्लामनगर। क्षेत्र के ग्राम ब्योर निवासी रिजवाना ने अपने ससुराल वाले वालों पर दहेज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है रिजवाना का कहना है कि उनके पिता ने दानदहेज देकर उनकी शादी पास के ही गांव चंदोई निवासी राहिद के साथ की थी। सामर्थ अनुसार दान दहेज भी दिया था मगर शादी के छह वर्ष बाद भी उनका पति, देवर, सास, ससुर व ननद उनसे बाइक व एक लाख रुपए की मांग करते हैं। मना करने पर मारपीट भी करते हैं और घर से बाहर भी निकाल देते हैं। प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने बताया कि दहेज मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...