पीलीभीत, अप्रैल 21 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम बहादरुगंज निवासी राखी पुत्री रामनाथा ने न्यूरिया थाना पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका विवाह 28 अप्रैल 2022 को राहुल बाल्मीकि पुत्र नन्हेंलाल निवासी मोहल्ला डाकखाना बाल्मीकि बस्ती वार्ड नंबर 11 थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर उत्तराखण्ड के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति राहुल बाल्मीकि, सास रानी, ससुर नन्हेंलाल, ननद रवि, देवर जय दहेज में सोने की चेन,एसी और एक लाख रुपये की मांग करने लगे। दहेज न देने पर उसको प्रताड़ित किया जाने लगा। छह अगस्त को उसने इसकी शिकायत कोतवाली खटीमा में की। जिसके बाद वहां समझौता हो गया। उसके एक तीन वर्ष की पुत्री भी है। फरवरी 2025 को उसके पुत्र का जन्म हुआ। 17 अप्रैल को ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको मारपीट कर दोनों बच्चों को छीन लिया और ...