गिरडीह, जुलाई 14 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के बंदखारो पंचायत की खुटा निवासी विवाहिता निशा कुमारी पति सोनू ठाकुर ने रविवार को सरिया थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया है। जिसमें अपने तीन वर्षीय बेटे रुद्र ठाकुर को पाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। विवाहिता ने पति सोनू ठाकुर, देवर सूरज ठाकुर एवं मामा ससुर उमेश ठाकुर पर शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा देने की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में निशा ने लिखा है कि उसका मायके रामगढ़ है। 2015 में उसकी शादी सरिया के खुटा गावं के स्व. फलजीत ठाकुर के बेटे सोनू ठाकुर से हुई है। 2021 में सोनू कि नौकरी प्रेम एंड संस रांची में होने के बाद हम दोनों रांची में ही रहने लगे। इसी बीच हमारा एक बेटा रुद्र हुआ, जो अभी तीन वर्ष से अधिक उम्र का है। इसी बीच सोनू का सम्बंध उसी कम्पनी में क...