रायबरेली, जुलाई 10 -- सलोन संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर गांव के ही रहने वाले तीन लोगों पर अश्लील हरकत के साथ छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया है। विवाहिता की ओर से दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में विवाहिता ने आरोप लगाया है कि बीते एक सप्ताह पूर्व रात करीब नौ बजे गांव के ही रहने वाले तीन लोग उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने लगे। महिला का आरोप है कि घटना के समय उसका पति घर से बाहर जुलूस में शामिल होने गया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से दिए गए...