अमरोहा, सितम्बर 18 -- अमरोहा, संवाददाता। ससुराल में विवाहिता को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया गया। पति सऊदी अरब में नौकरी करता है, दूर रहने का फायदा उठाकर जेठ ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी 15 मई 2022 को डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले विवाहिता को कम दहेज लाने के ताने देकर प्रताड़ित करने लगे। उस पर मायके से पांच लाख रुपये दिलाने का दबाव बनाते थे। घर बसाने की मजबूरी में विवाहिता के पिता ने तीन लाख नकद दे दिए और कुछ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद विवाहिता का पति नौकरी के लिए सऊदी अरब चला गया। आरोप है ...