भागलपुर, अक्टूबर 6 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने अपने चचेरे ससुर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज मामले में पीड़ित विवाहिता ने बताया कि मेरे चचेरे ससुर लंबे समय से मुझे गलत नजर से देखते है और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं। मेरे पति परदेश में मजदूरी करते हैं तथा सीधे दिमाग के हैं। इसी का नाजायज फायदा उठाकर मुझे घर में अकेली पाकर मेरे साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का भी प्रयास किया। विरोध करने पर धमकी देते हैं कि किसी को अगर कुछ बताया तो तुम्हारे पति सहित बच्चे का भी अपहरण कर हत्या कर देगें। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...