मिर्जापुर, जून 24 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में डेढ़ माह पूर्व पति को पनीर लेने के लिए भेजकर घर से फरार हुई विवाहिता ने चचेरे भाई के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया। पुलिस ने दोनों को वाराणसी से बरामद किया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने पहली पत्नी की मौत के बाद सोनभद्र के एक गांव निवासी युवती से विवाह किया। विवाहिता का चचेरा भाई भी अक्सर चचेरी बहन व बहनोई के घर आता जाता रहता था। इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया। धीरे धीरे प्रेम परवान चढ़ने पर दोनों एक साथ रहने का फैसला ले लिए। लगभग डेढ़ माह पहले विवाहिता ने अपने पति को पनीर लेने के लिए बाजार भेजकर प्रेमी संग फरार हो गई। पति की तहरीर पर राजगढ़ पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी थी। पुलिस ने सोमवार को वाराणसी के गोदौलिया थाना क्षेत्र से प्रेमी और प्र...