लखीमपुरखीरी, अप्रैल 23 -- धौरहरा। क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को दिन में घर में हुई आपसी कहासुनी के बाद एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। क्षेत्र के ग्राम सरजूनगर-देवीपुरवा निवासी नीरू की 23 वर्षीय पत्नी पम्मी देवी ने मंगलवार दोपहर घर के अंदर फांसी लगा ली। इसकी जानकारी होते ही आनन फानन में परिजन सीएचसी ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे गुलरिया ताल्लुके अमेठी के मायके के लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की। परिजनों का कहना है कि करीब एक साल पहले शादी हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी म...