पीलीभीत, मई 12 -- पीलीभीत,संवाददाता। न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बाद भी पति दूसरी शादी कर रहा है। पीड़ित महिला ने गजरौला पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में कहा गया है कि यदि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली तो वह मंडप पर ही आत्मदाह कर लेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम घेरा रिछौला निवासी रीना देवी पुत्री भगवानदास ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी सात मई 2024 को विनोद कुमार पुत्र लालचंद्र निवासी ग्राम इटौरिया थाना गजरौला के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसको अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। जिसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि उसका पति एक अन्य युवती से दूसरी शादी कर रहा है। जबकि उसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन होने...