अमरोहा, दिसम्बर 17 -- विवाहिता की मौत के मामले में पति व सास-ससुर के खिलाफ दर्ज हत्या का मुकदमा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में तरमीम कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग आई थी। मृतका के बेटे को लेकर फरार आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव भेड़ा भरतपुर में मंगलवार सुबह 32 वर्षीय विवाहिता याचना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव घर की पहली मंजिल पर जाने के लिए बनी सीढ़ियों पर लोहे की रेलिंग में रस्सी के सहारे लटका मिला था। याचना डिडौली क्षेत्र के गांव चौबारा की निवासी थी तथा साल 2017 में उसकी शादी गांव के ही रहने वाले अरविंद से हुई ...