बुलंदशहर, मई 18 -- नगर के मोहल्ला निवासी विवाहिता के जहरीले पदार्थ का सेवन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने उसे उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। संयुक्त चिकित्सालय के इमरजेंसी इंचार्ज डॉ.धर्मवीर ने बताया कि शनिवार को करीब 11 बजे एक महिला को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। उसके परिजनों ने बताया कि महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। महिला की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...