रुडकी, अप्रैल 12 -- गंगनहर कोतवाली में शनिवार को विवाहिता ने अपने पति समेत ससुरालजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराकर कारवाई की मांग की हैं। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मोहल्ला शेखपुरी गांधीनगर निवासी अर्चना का विवाह सिविल लाइंस कोतवली के सोलानीपुरम निवासी राहुल कुमार के साथ 27 नवंबर 2023 को हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति समेत ससुरालवासी दहेज की खातिर तंग व प्रताड़ित करते थे। दहेज न देने पर एक सप्ताह पूर्व तलाक की धमकी देकर गए हैं। पीड़िता ने पति राहुल कुमार समेत ससुरालजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...