मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपलसाना के एक मौहल्ल निवासी विवाहिता ने देवर के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने, विरोध करने पर पति समेत मारपीट कर घायल कर देने के आरोप में केस दर्ज कराया है। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को दी तहरीर में एक गांव निवासी विवाहिता ने कहा है कि 21 अप्रैल को पति खेत पर गए थे। दोपहर 11 बजे घर में अकेली कामकाज निपटा रही थी। देवर अजीम आया और अकेला देखकर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर डंडे से पीटकर हाथ की हड्डी तोड़ दी। अचानक पति नसीम घर आये तो उन्हें भी हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...