कन्नौज, नवम्बर 16 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। फर्रुखाबाद से कानपुर के लिए रेफर की गई एक विवाहिता ने रास्ते में एंबुलेंस ने दम तोड़ दिया। इसके बाद एम्बुलेंस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसहायगंज छोड़ कर वापस चली गई। बताया गया है कि हरदोई जिले के ग्राम मलौटी (हरपालपुर) निवासी नेहा (21) पत्नी संदीप कुमार की सीने में दर्द की शिकायत हुई। जब तक परिजन उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग रविवार की सुबह इलाज के लिए उसे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद ले गए। शाम के वक्त हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल से उसे कानपुर के लिए रेफर किया गया। रास्ते में नेहा ने दम तोड़ दिया। इसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसहायगंज में उसे दिखाने की बात कही। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद एंबुलेंस नेहा के ...