झांसी, मार्च 18 -- झांसी। पति व ससुराल वालों से परेशान 26वर्षीय विवाहिता ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व विवाहिता ने वीडियो बनाकर ससुरालवालों को वाट्सएप किया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रेमनगर के बल्लमपुर गांव में रहने वाली संध्या यादव की शादी छह साल पहले बलबीर के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी के वाद-विवाद बढ़ने लगा। पत्नी का आरोप है कि पति दोस्तों संग ज्यादा रहता है और कई दिनों तक ष्घर नहीं आता। इधर सास-ससुर भी परेशान करते है। रविवार को संध्या ष्घर से चली गई और कुछ देर बाद वाट्स एप परिजनों को मैसेज आया, इसमें उसने आत्महत्या की धमकी दी। वाट्सएप वीडियो देख ससुराल वालों ने संध्या की खोजबीन की। तभी रेल लाइन किनारे संध्या का शव पड़ा देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को ...