पीलीभीत, जुलाई 13 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसने अपनी 20 वर्षीय पुत्री का विवाह कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के एक गांव में कर दिया था। 11 जुलाई को रात 11 बजे बरेली जिले के थाना क्योंलड़िया क्षेत्र के ग्राम सिटोरा निवासी सोनू उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। सोनू का सहयोग थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बिसेन निवासी करण और दो अज्ञात लोगों ने किया है। उसकी पुत्री घर से 10 हजार रुपए की नगदी और सोने चांदी के जेवरातअपने साथ ले गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...