मैनपुरी, मई 14 -- कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र रामसहाय ने थाना बेवर में तहरीर दी। बताया कि उसने अपने पुत्र योगेंद्र की शादी प्रिंयका माथुर पुत्र शिवराज सिंह निवासी रामबाग मोटा रोड बेवर के साथ 14 अप्रैल 2025 में की थी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि विवाहिता आए दिन घर में कलेश करती है। जिससे पूरा परिवार परेशान रहता है। कई बार पंचायत कराने के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला। विवाहिता आए दिन झूठे मामले में परिवार को फंसाने की धमकी देती है। पीड़ित ने बताया कि मायके वाले उसे ऐसा करने के लिए भड़काते हैं। कुछ दिन पूर्व वह घर से सोने के आभूषण लेकर फरार हो गई थी। पीड़ित ने पुलिस से विवाहिता व मायके पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...