हमीरपुर, जून 14 -- बिवांर, संवाददाता। बिवांर थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला देर रात लाखों के गहने और 20 हजार की नगदी लेकर प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई। सुबह महिला के गायब होने की जानकारी पर पति ने थाने में तहरीर दी है। एक गांव के ग्रामीण ने बताया कि वह ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। डेढ़ वर्ष पूर्व उसके नाना-नानी ने झांसी निवासी युवती से शादी की थी। जो किसी से फोन पर बातचीत करती रहती थी। बीती रात छत में सोई थी देर रात नीचे आने पर सास ने पूछा तो भूख लगने की बात कही। इसके बाद उसकी मां छत में जाकर सो गई। इसके बाद उसकी पत्नी पांच लाख के जेवरात और बीस हजार नगद लेकर झांसी निवासी प्रेमी युवक के साथ गायब हो गई। जिसके बाद पति ने थाने में तहरीर दी है। एसआई रवीन्द्र कुमार ने बताया कि उसके पति की तहरीर पर महिला के गायब हो जाने की रिपोर्ट दर्ज क...