फिरोजाबाद, मई 16 -- टूंडला में एक विवाहिता को उसकी महिला मित्र के पति ने एसिड फेंकने की धमकी फोन कर दी। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाने में की है। थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अंजली यादव पत्नी मनोज यादव निवासी प्रकाशानंद कालोनी टूंडला ने लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि उसकी शादी विगत 14 फरवरी 2022 में मनोज यादव पुत्र जयपाल सिंह निवासी मैंनपुरी के साथ हुई थी। विगत 11 मई 2025 को उसके पास अज्ञात नम्बर से फोन आया है जिस पर एसिड अटैक की धमकी दी। बाद में पता चला कि यह फोन उसकी महिला मित्र दीपिका यादव के पति विनय शर्मा निवासी कैलाश नगर फिरेाजाबाद का है। विनय शर्मा ने प्रवीन यादव का नाम लेकर पति के सामने गाली गलौज कर बदनाम करने का प्रयास किया। पीड़िता का कोई भाई नहीं है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...