गोरखपुर, सितम्बर 27 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के सिसई गांव में ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित कर बुरी तरह से मारा-पीटा। विवाहिता ने घर भागकर जान बचाई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस शनिवार को ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम को बाजार कर घर पहुंची तो पति सहित ससुराल को लोग कमरे का दरवाजा बंद कर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिए। ससुराल के लोग करंट लगाकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। उस रात दूसरे कमरे में भागकर जाकर जान बचाई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सूर्यनाथ, देवर भोला, ससुर हरिद्वार, सास सुभावती, जेठानी रीता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, तोड़फोड़, जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...